Hindi News

indianarrative

सिंघु बॉर्डर पर पुलिस पर तलवार से हमला, कार छीनने की कोशिश

singhu border

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक उपद्रवी ने दिल्ली पुलिस के SHO पर तलवार से हमला कर दिया। मंगलवार रात 8 बजे हरप्रीत सिंह नाम के उपद्रवी ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर एक स्कूटी लेकर फिर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स ने पुलिस की गाड़ी छीनकर भागने की कोशिश भी की कोशिश की थी।

दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर बयान जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘सिंघु बॉर्डर पर कल एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के SHO पर धारधार हथियार से हमला किया, जिसमें SHO घायल हो गए हैं. शख्स दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी छीनने की कोशिश कर रहा था, जब SHO ने गाड़ी रोकी तो उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब हमलावर ने भागना शुरू किया तो पुलिस उसके पीछे थी, लेकिन मुकरबा चौक पर ही उसने गाड़ी छोड़ी और स्कूटी से भाग गया।

बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। यह पर बड़ी संख्या में किसान महीनों से डटे हुए हैं।