Hindi News

indianarrative

Singhu Border: लोकल और बॉर्डर पर जमे लोगों के बीच संघर्ष, SHO घायल, हालात गंभीर

सिंघु बार्डर पर झड़प के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। (फोटो...गूगल)

सिंघु बॉर्डर पर आज फिर स्थानीय लोग और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। लोग प्रदर्शन स्थल और रोड खाली कराने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद किसानों और स्थानीय लोगों के बीच पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में अलीपुर व नरेला के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसएचओ नरेला व अलीपुर को स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने तलवार मारी जो उनके हाथ में लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

 

गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग जबरन उस जगह तक घुस गए जहां आम लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनस्थल पर जाकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। प्रदर्शनस्थल पर अराजक तत्वों ने एक पंडाल से लेकर वाशिंग मशीन तक तोड़ दिया। हालांकि सवाल अब ये उठ रहे हैं कि जहां दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर भी नहीं जा पा रहे वहां स्थानी प्रदर्शनकारी कैसे पहुंचे। 

किसानों से लगातार वार्ता चल रही हैः यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था)

यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर पर कल और आज सुरक्षा व्यवस्था इसलिए बढ़ाई गई ताकि इस दौरान ऐसे लोग न घुस जाए जिससे वहां हिंसा फैले। आज पूरे उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी है और किसानों से लगातार वार्ता चल रही है।

दूसरी ओर, यूपी और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से किसान गाजीपुर बार्डर पर पहुंचने से वहां तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।