Hindi News

indianarrative

China को सप्लाई किया जा रहा रहा था इंडियन किंग कोबरा का जहर- कीमत 1-2 नहीं बल्कि इतने करोड़ रुपए

China को सप्लाई किया जा रहा रहा था सांप का जहर

पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक-दो करोड़ नहीं बल्कि,13करोड़ रुपए कीमत का सांप का जहर बरामद किया गया है। और यह सांप का जहर चीन को सप्लाई किया जाना था। इसकी जानकारी एक वन अधिकारी ने दी है।

वन अधिकारी ने कहा है कि, दक्षिण दिनाजपुर जिले के रहने वाले आरोपी को गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में सांप के जहर वाले तीन जार के साथ पकड़ा गया, जिसे तस्करी कर चीन भेजा जा रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के लिए वन विभाग की हिरासत में भेज दिया गया।

बताते चलें कि, महीने वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में शहर के पांच अलग-अलग मंदिरों के बाहर सपेरों के कब्जे से 24सांपों को मुक्त कराया गया था। सभी सांपों को फिलहाल वाइल्ड लाइफ एसओएस के उपचार एवं देखभाल में रखा गया है।

इन सापों को वाइल्डलाइफ एसओएस और यूपी वन विभाग ने आगरा में कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, राजेश्वर और रावली मंदिरों के बाहर सपेरों से मुक्त कराया था, जिनमें 16 कोबरा, चार रैट स्नेक और चार कॉमन बोआ प्रजाति के सांप हैं। सभी सांप भूखे और निर्जलित स्थिति में पाए गये, जिसमें एक गैर-विषैले प्रजाति के सांप-रैट स्नेक भी पाया गया, जिसका मुंह सिल दिया गया था।