Hindi News

indianarrative

Congress पार्टी की बगावत को रोक नहीं पा रही Sonia Gandhi

कांग्रेस पार्टी की बगावत को रोक नहीं पा रही सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोमिया गांधी ने एक बार फिर से पार्टी नेताओं को हिदायत देते हुए अनुशासन में रहने की नसीहत दी है, उन्होंने कहा कि, निती महत्वकांक्षाओं से ऊपर उठते हुए पार्टी को मजबूत करने पर सबका ध्यान होना चाहिए। मंगलावर को उन्होंने महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की संग बैठक की। बैठक का एजेंडा पार्टी के सदस्यता अभियान, महंगाई को लेकर शुरू होने वाले जन-जागरण अभियान और कुछ राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों लेकर चर्चा करना था लेकिन इस बीच सोनिया गांधी ने अपने नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दे दी।

यह भी पढ़ें- देश के गद्दारों के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी प्रेमी Mehbooba Mufti

सोमिया गांधी ने कहा कि, मैं अनुशासन और एकता की जरूरत पर फिर से बल देना चाहूंगी। हम में से हर एक के लिए संगठन की मजबूती अहम होनी चाहिए। इसके लिए निजी आकांक्षाओं को कुचला जाना चाहिए। उसी में सामूहिक और व्यक्तिगत सफलता छिपी है।

सोनिया गांधी ने कहा कि, हमें वैचारिक रूप से भाजपा-आरएसएस के द्वेषपूर्ण अभियान से लड़ना होगा। अगर हमें इस लड़ाई में जीतना है तो हमें दृढ़ विश्वास के साथ ऐसा करके लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए। हमारा अपना इतिहास इस बात का गवाह है कि अगर किसी संगठन को अन्याय और असमानता के खिलाफ सफल होना है, अगर उसे हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की प्रभावी रूप से हिमायत करनी है, तो उसे जमीनी स्तर पर एक व्यापक आंदोलन खड़ा करना होगा।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पहुंच कर अमित शाह ने Imran Khan की छीनी नींद और चैन!

कांग्रेस की यह बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई, इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा अन्य महासचिव, प्रभावी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष मौजूद रहें। बताते चलें कि, पिछले 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया था कि, 14 से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा।