Hindi News

indianarrative

सोशल मीडिया पर हिंदु देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली हीर खान गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हिंदु देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली हीर खान गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर अभद्र बातें लिखने वाली और हिंदुओं को भड़काने का अभियान चलाने वाली हीर खान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। हीर खान की गिरफ्तारी प्रयागराज पुलिस ने की है। पिछले कई महीनों से यू-ट्यूब चैनल पर 'ब्लैक डे 5 अगस्त' नाम से वीडियो शेयर कर रही थी। वीडियो में सनातनधर्मियों और देवी-देवताओं को गाली-गलौच और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री रहती थी।

हीरखान ने कुछ दिनों पहले भगवान राम को माता सीता के बारे में ऐसी बातें शेयर कीं थी जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रहीं थी। इसके अलावा अयोध्या के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गयीं थीं। हीर खान का यह वीडियो पिछले दिनों में तेजी से वायरल हुआ। समाज में हीर खान के वीडियो को लेकर हो रही प्रतिक्रिया के स्वरूप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होते ही हीर खान फरार हो गई थी। लेकिन प्रयागराज पुलिस ने उसे खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले वायरल वीडियो में हीर खान यह भी कहती है कि उसे पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही है, अब तक पुलिस ने कुछ नहीं किया। हीर खान कहती है कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएंगी कि वह क्या कर सकती है।

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने हीर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हीर खान के पीछे कौन लोग हैं जो समाजिक वातावरण को दूषित करना चाहते हैं। यह भी बताया जाता है कि हीर खान पढ़ी-लिखी नहीं है। ऐसे में शक पैदा होता है कि कोई गैंग उसके कंधे पर बंदूक रख कर गोली चला रहा है।.