Hindi News

indianarrative

बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गागुंली!

बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गागुंली!

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के जनरल सेक्रेटरी जय शाह से घनिष्ठ संबंधों के चलते यह तो माना जा रहा था कि दादा यानी सौरव गांगुली का नजरिया बीजेपी को लेकर काफी नरम हो चुका है। लेकिन अब खबरें ऐसी भी आरही हैं कि सौरव गांगुली किसी भी दिन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पार्टी और सौरव गांगुली दोनों भूमिका तैयार कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं औऱ वहां की सत्ता पर काबिज टीएमसी अपना किला बचाने की जुगत में लगी है तो वहीं बीजेपी राज्य में न केवल अपनी उपस्थिति जोरदार तरीके से दर्ज कराना चाहती है बल्कि ममता बनर्जी को बंगाल से उखाड फेंकने  की कोशिशों में जुटी है। इसी लिए टीएमसी तोड़कर बीजेपी ज्वाइन कराकर  बीजेपी अपने समर्थकों की फेहरिश्त  भी लम्बी करती जा रही है। इस माहौल में जब रविवार को  सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से मुलाकात की तो यह माना जाने लगा कि  सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल होने की भूमिका बना रहे  हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सौरव गांगुली की मुलाकात से पश्चिम बंगाल की  सियासी पारा भी चढ़ गया है। अगर सौरव गांगुली बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी का आधार और अधिक मजबूत हो जाएगा।

हालांकि, सौरव गांगुली की राज्यपाल से मुलाकात पर राजभवन ने बहुत ऐहतियात बरता है। राजभवन सूत्रों ने कहा है कि दोनों की मुलाकात  ‘शिष्टाचार भेंट’ थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।गांगुली ने मुलाकात की वजहों को लेकर किए सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन धनखड़ ने कहा कि उन्होंने ‘विभिन्न मुद्दों’ पर चर्चा की। इस बारे में मीडिया ने गांगुली से भी जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।.