Hindi News

indianarrative

Azam Khan की हालत नाजुक, संसद भवन से सीधे लखनऊ के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव

Azam Khan

समजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सीनियर सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत अचानक सोमवार को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें  इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं थोड़ी देर पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल के लिए निकले है।

आजम की सेहत की जांच जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने की। जांच में आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम पाया। इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के अस्पताल ले जाने की सलाह दी।र्व खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया है, जहां कुछ दिन पहले भी उनका इलाज चला था। वहीं अखिलेश यादव दिल्ली के लोकसभा सत्र में शमिल होने आए थे। इस बीच वो सत्र छोड़कर लखनऊ लौट गए। अखिलेख यादव अमौसी एयरपोर्ट से सीधे मेदांता अस्पताल पहुंचेंगे।

आजम खान के खिलाफ 80 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ 40से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार ज्यादातर मामलों में उन्हें जमानत मिल कई है, लेकिन कुछ केस में जमानत मिलनी बाकी है। अभी कुछ  समय पहले ही आजम खान जेल में कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला। आजम खान की 30अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल में ही ले जाया गया था। अब एक बार फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई है।