Hindi News

indianarrative

JKLF के सरगना यासीन मलिक पर टाडा कोर्ट ने की बड़ी कार्रवाई

JKLF के सरगना यासीन मलिक पर टाडा कोर्ट ने की बड़ी कार्रवाई

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बहन रुबिया सईद के अपहरण का 31 साल पुराना मामला फिर ताजा हो गया है। स्पशेल टाडा कोर्ट ने अलगाववादी यासीन मलिक के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यासीन मलिक पर इंडियन एयरफोर्स के 6 अफसरों की हत्या का भी आरोप है। बहरहाल, रुबिया सईद के अपहरण का आरोप तय होने के बाद अब यासीन मलिक को अब जल्दी ही सजा भी सुनाई जा सकती है।

अपहरण के कुछ दिनों पहले ही रुबिया सईद के पिता मुफ्ती मोहम्‍मद सईद वीपी सरकार में देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री बने थे। रुबिया को 8 दिसंबर को अगवा किया गया था और 13 दिसंबर को रिहा किया गया। उनके बदले में जम्‍मू-कश्‍मीर की फारूख अब्‍दुल्‍ला सरकार ने जेकेएलएफ की मांग पर 5 आतंकवादियों को रिहा किया था।

स्‍पेशल कोर्ट के इस फैसले पर यासीन मलिक के वकील राजा तुफैल ने सवाल उठाते हुए कहा, '31 साल हो गए पर यासीन मलिक को इस मामले में न तो अरेस्‍ट किया गया न बुलाया गया। अब कौन सी जल्‍दी है? पिछले साल मार्च में टाडा कोर्ट ने यासीन मलिक और छह अन्‍य के खिलाफ साल 1990 में इंडियन एयर फोर्स के चार सदस्‍यों की हत्‍या के आरोप तय किए थे।.