Hindi News

indianarrative

'गति' पड़ा शांत पर 'Cyclone Nivar' से खतरा बरकरार, 25 को तटों से टकराने की संभावना

'गति' पड़ा शांत पर 'Cyclone Nivar' से खतरा बरकरार, 25 को तटों से टकराने की संभावना

चक्रवाती तूफान (Cyclone Nivar) को लेकर अनुमान है कि ये तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamilnadu and Puducherry)के तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम 'निवार' (Cyclone Nivar)रखा गया है। आपको बता दें कि इन दिनों भारत पर दो चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, अरब सागर में उठा गति नाम का तूफान अफ्रीकी देश सोमालिया में टकराने के बाद शांत हो गया है। अब भारत पर इसका प्रभाव नहीं के बराबर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठा निवार नाम का तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ऐसे में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन मछुआरों को भी सलाह दी है जो मछली पकड़ने के लिए पहले ही बाहर निकल चुके हैं।
<h2>अभी कहां है तूफान?</h2>
बंगाल की खाड़ी उठा ये तूफान लगातार आगे की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल पुडुचेरी से ये तूफान 600 किलोमीटर दक्षिण में है। जबकि चेन्नई से दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर दूर है। जो अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।
<h2>कब टकराएगा भारत के तटों से?</h2>
मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में ये उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। संभावना है कि 25 नवंबर को दोपहर में ये तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर जाएगा। इस दौरान 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।.