पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बंगाल में जहां इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है, तो वहीं असम में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। पांचों राज्यों के अब रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। ताजा रुझान में बीजेपी बंगाल में आगे निकलते दिख रही है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। बंगाल में 70 सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं, जिसमें ममता बनर्जी की टीएमसी आगे चल रही है। 72 सीटों के रुझान में टीएमसी 39 तो भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस गठबंधन का खाता भी नहीं खुला है।
असम से ताजा रुझान के मुताबिक, NDA 4 और UPA 3 सीटों पर आगे है। असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं। इनमें से आठ अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं। पहले चरण में असम के 12 जिलों की 47 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराए गए थे। इनमें से 39 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे और बाकी की सीटों पर उसकी सहयोगी असम गण परिषद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं, कांग्रेस ने 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
आपको बता दें कि पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो गई है। 5 राज्यों में कुल 822 सीटों पर वोटों की गिनती होगी। इसमें बंगाल की 292 सीट, असम की 126 सीट, केरल की 140 सीट, तमिलनाडु की 234 सीट और पुडुचेरी की 30 सीट शामिल हैं।