बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बिसरा की फॉरेंसिक जांच करने वाली एजेंसी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कहा है कि इस मामले में मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी यदि चाहता है तो वह केंद्रीय जांच एजेंसी से हासिल कर सकता है। दरअसल, बिसरा की जांच करने वाले बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता के दो विपरीत बयानों से एम्स की साख पर असर पड़ रहा था। इसलिए इस विवाद से खुद को अलग करते हुए एम्स को यह बयान जारी करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि सुशांत की विसरा रिपोर्ट में ड्रग अथवा जहर दिए जाने पुष्टि नहीं हुई है।
डॉक्टर सुधीर के दो विपरीत बयानों के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना और मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि सीबीआई से पहले जो जांच हो रही थी वो भी प्रोफेशनल ढंग से हो रही थी। मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह की मौत आत्महत्याका मामला बताया था, लेकिन इस बारे में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई गंभीर कमियां थीं। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है कि सुशांत सिंह की मौत हत्या थी या आत्म हत्या।.