Hindi News

indianarrative

आज और कल बंद रहेगा SBI का ये काम, करोड़ों ग्राहकों को होगी ये परेशानी

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक SBI की कुछ सुविधाएं आज और कल बंद रहेगी। एसबीआई ने खुद इसे लेकर जानकारी दी है। SBI ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के चलते 16 और 17 जुलाई को उसकी कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल है। ये सेवाएं रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक बंद रहेंगी।

वहीं बैंक जून में भी अपनी सेवाएं चार-चार घंटे के लिए बंद कर चुका है। बैंक ने 20 जून और 13 जून को अपनी सेवाएं 4-4 घंटे के लिए बंद की थीं। आपको बता दें कि State Bank of India की देशभर में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं। 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के हिसाब से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या लगभग 8.5  करोड़ और मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के UPI ग्राहकों की संख्या लगभग 13.5 करोड़ है। बैंक की सेवा बंद रहने से इतने ग्राहकों को असुविधा होगी।