देश को सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक और किर्तिमान स्थापित कर ली है। अपने ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए अब SBI ने कश्मीर के डल लेक पर एटीएम खोल दिया है। ये एटीएम डल लेक के हाउसबोट पर खोला गया है। डल झील में खुले इस फ्लोटिंग ATM से न सिर्फ लोगों को बैंकिंग सुविधा मिलेगी बल्कि यह अपने आप में आकर्षण का केंद्र बनेगा। कश्मीर जाने वाले सैलानियों के लिए श्रीनगर की खूबसूरती के साथ यह फ्लोटिंग ATM भी कौतहूल का विषय होगा।
स्टेट बैंक का कहना है कि इस फ्लोटिंग एटीएम से स्थानीय लोगों के अलावा कश्मीर आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा। पिछले 16 अगस्त को एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस ATM का उद्घाटन किया। एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसके 22,219 ब्रांच और 62,600 से ज्यादा एटीएम हैं। SBI ने बताया कि लंबे समय से इस फ्लोटिंग ATM की मांग की जा रही थी।
SBI का यह पहला फ्लोटिंग ATM नहीं है। इसके पहले बैंक ने साल 2004 में केरल में भी एक ऐसा फ्लोटिंग ATM लगाया था। SBI का यह फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के 'झंकार नौका' पर लगाया गया था।एसबीआई का पहला फ्लोटिंग एटीएम मुंबई कॉरपोरेट सेंटर के तत्कालीन उप प्रबंध निदेशक अशोक के द्वारा शुरू किया गया था।