Hindi News

indianarrative

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आठवीं क्लास तक सभी बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे

कक्षा आठ तक के बच्चों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मंगलवार को दो बड़े कदम उठाए। पहला कदम सहारनपुर के हाजी इकबाल की एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की और दूसरा यह कि आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही पास कर दिया जाएगा। आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा पास करने का फैसला कोरोना महामारी के कारण लिया गया है।

कक्षा 9और कक्षा 11की परिक्षा को अपने पूर्व निर्धारित शैक्षिक कलेंडर के अनुसार कराने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 8तक के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। कोविड महामारी के चलते बीते सत्र 2019-20में भी बच्चों को बिना परिक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। वर्तमान शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित रहा है। बिना परीक्षा बच्चों को पास करने का फैसला इसलिए भी लिया गया क्यों किऑनलाइन चलने वाली कक्षाओं का गरीब बच्चों को लाभ नहीं मिल पाया।