Hindi News

indianarrative

एंटी-सबमरीन मिसाइल प्रणाली एसएमएआरटी का सफल परीक्षण

एंटी-सबमरीन मिसाइल प्रणाली एसएमएआरटी का सफल परीक्षण

ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से 5 अक्टूबर को सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज आफ टॉरपीडो (एसएमएआरटी) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इसमें रेंज और ऊंचाई तक मिसाइल की उड़ान,आगे शंकु के आकार के नुकीले भाग का पृथक्करण, टारपीडो का अलग होना और वेग न्यूनीकरण तंत्र (वीआरएम) की तैनाती सहित सभी मिशन उद्देश्यों का पूरी तरह से पालन किया गया है।

समुद्र तट के अलावा ट्रैकिंग स्टेशन (रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम) और डाउन रेंज जहाजों सहित दूरमापी स्टेशनों ने सभी घटनाओं की निगरानी की।

एसएमआरटीए, टॉरपीडो रेंज से परे एक मिसाइल पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता (एएसडब्ल्यू) ऑपरेशन के लिए हल्के एंटी-सबमरीन टॉरपीडो सिस्टम की एक मिसाइल असिस्टेड रिलीज है। यह प्रक्षेपण और प्रदर्शन पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता स्थापित करने में महत्वपूर्ण है।

डीआरडीएल, आरसीआई हैदराबाद, एडीआरडीई आगरा, एनएसटीएल विशाखापत्तनम सहित कई डीआरडीओ प्रयोगशालाओं ने एसएमएआरटी के लिए आवश्यक तकनीकों का विकास किया है।
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Raksha Mantri Shri <a href="https://twitter.com/rajnathsingh?ref_src=twsrc%5Etfw">@rajnathsingh</a> has congratulated <a href="https://twitter.com/DRDO_India?ref_src=twsrc%5Etfw">@DRDO_India</a> and other stakeholders for the successful flight test of Supersonic Missile assisted release of Torpedo, SMART. <a href="https://t.co/BLPjNGZ0eY">pic.twitter.com/BLPjNGZ0eY</a></p>
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) <a href="https://twitter.com/DefenceMinIndia/status/1313040727824199680?ref_src=twsrc%5Etfw">October 5, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। जबकि डीडी आरएंडडी के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि एसएमएआरटी पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता स्थापित करने में महत्वपूर्ण तकनीक है।.