Hindi News

indianarrative

Sukma-Bijapur Naxal Attack: बीजापुर-सुकमा एनकाउंटर पर दुखी कोहली और सहवाग ने दिया कैसा रिएक्शन देखें!

बीजापुर-सुकमा एनकाउंटर पर दुखी कोहली-सहवाग

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में 24 जवानों की शहादत से पूरा देश शोकाकुल है। सभी देशवासी शहीदों के परिवारजनों के दुख को बांटना चाहते हैं। सुकमा-बीजापुर एनकाउंटर के बाद नक्सलियों के खिलाफ आक्रोश भी है। इसी बीच खेलों में नाम रोशन करने वाली हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ के तेलंगाना से लगे बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ शहीद हुए जवानों को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहित कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

 

विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, वीरेंदर सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजापुर और सुकमा में रविवार को नक्सली हमले में शहीदों के परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

इस मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुख्यात नक्सली हिडमा को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों के 2000 जवान टोलियों में विभाजित होकर कई दिशाओं से जंगल के अंदर घुसी थीं।

 

 

इसी दौरान घात लगाकर बैठे 800 नक्सलियों ने 200 जवानों की एक टोली को तीन ओर से घेर हमला कर दिया। जवानों ने पलट कर हमला किया और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया। बताया जाता है कि नक्सली 4 टैक्टरों में लाशें लेकर भागे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने जवानों के शौर्य और शहादत को सलाम किया है।