Hindi News

indianarrative

देश की बेटियों को मिली एक और आजादी, अब महिलाएं भी देंगी NDA की परीक्षा

देश की बेटियों को मिली एक और आजादी

देश में महिलाओं को बराबरी के अधिकार दिलाने के लिए कई फैसले लिए गए है। अब सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। यह आदेश इसी साल 5 सितंबर को होने वाली एनडीए की परीक्षा से लागू होगा।  सुनवाई के दौरान सेना ने कहा कि NDA परीक्षा में महिलाओं को शामिल न करना पॉलिसी डिसिजन है।  इस पर शीर्ष अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यह पॉलिसी डिसिजन है तो यह भेदभाव से पूर्ण है। हालांकि 5 सितंबर को परीक्षा में बैठने का आदेश सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।

इससे पहले केस की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने मंगलवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि महिलाओं को एनडीए परीक्षा में मौका न देना, उनके मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला नहीं है। यही नहीं केंद्र सरकार ने कहा था कि एनडीए के जरिए आने वाले पुरुष कर्मचारियों को उनके मुकाबले करियर में कोई स्पेशल बढ़त नहीं मिलती।

बता दें कि बीते दिनों ही शीर्ष अदालत ने सेना से महिलाओं को भी परमानेंट कमीशन में लिए जाने को कहा था। यही नहीं अदालत ने सेना के नियमों को गलत करार देते हुए कहा था कि ये बेतुके और मनमाने हैं।