Hindi News

indianarrative

तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार नॉन वेज खाने को तरसे, प्रोटीन डाइट की मांग करने जाएंगे कोर्ट

photo courtesy Google

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे है। इस मामले को लेकर हर किसी की नजरल बनी हुई है। दिल्‍ली पुलिस की जांच में पता चला था कि जब स्पेशल सेल ने सुशील और अजय को गिरफ्तार किया था तब वो स्कूटी से मुंडका इलाके में घूम रहे थे। ये स्कूटी सुशील की महिला मित्र की थी, जो राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल खिलाड़ी है। अब पुलिस इस महिला खिलाड़ी से भी नोटिस भेजकर जल्द पूछताछ करेगी।

वहीं सुशील कुमार अंदर तिहाड़ जेल में भी अपना डेली रुटीन फॉलो कर रहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, जेल नंबर 15 के सेल में वो हर रोज सुबह शाम एक्सरसाइज करता है। उसका ये रुटीन जेल में भी जारी है। जेल सूत्रों की मानें तो वो जेल में भी अपने लिए प्रोटीन डाइट मांग रहा था। इसे लेकर सुशील कुमार ने जेल ऑथॉरिटी से बात भी की थी। खबर के मुताबिक उसने इसके लिए कोर्ट जाने की भी बात कही थी, लेकिन अब तक इस तरह की कोई भी याचिका सुशील की तरफ से कोर्ट में दाखिल नहीं की गई है।

सुशील को दूसरे कैदियों की तरह ही ट्रीट किया जा रहा है। उसे भी नॉर्मल खाना ही मिलता है। सुबह नाश्ते में उसे चाय और मठ्ठी दी गई तो वहीं लंच और डिनर में उसे भी जेल मेन्यू के हिसाब से ही दाल रोटी और सब्जी दी जा रही है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए सुशील कुमार को किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जेल के अंदर पहलवान सुशील कुमार पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जा रही है। आपको बता दें कि कोरोना के साथ साथ हमले के डर की वजह से उसे अलग सेल में ही रखा गया है, लेकिन जेल का खाना उसे रास नहीं आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो प्रोटीन वाले खाने की मांग करने के लिए कोर्ट का रुख करेंगे।