ओलंपिक में भारत को दो पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार फिलहाल जेल में बंद हैं। उनपर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या की आरोप है। टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहलवान रवि दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। वहीं भारत के एक और नामी ओलिंपियन और रेसलिंग में दहिया से पहले देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके सुशील कुमार दहिया के गोल्ड मेडल से चूकने पर भावुक हो उठे। बता दें की छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के बेहतरीन दाव पेच सीखे थे। तिहाड़ जेल में ओपन एरिया में TV की सुविधा दी गई है।
रवि दहिया सुशील कुमार की ही देखरेख में छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे थे। रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से पराजित कर दिया। इस तरह से रवि दहिया को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक ओलिंपिक में कुश्ती के 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में रवि दहिया की हार से दुखी होकर रो पड़े। पहलवान सुशील कुमार को अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक देखने के लिए जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल में ओपन एरिया में टीवी की सुविधा दी है।
तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया था कि पहलवान सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में उसके वॉर्ड के कॉमन एरिया में बाकी कैदियों के साथ में टीवी मुहैया करवाने की अनुमति दी गई। आरोपी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पिछले महीने तिहाड़ जेल में टीवी मुहैया करवाए जाने को लेकर लेटर लिखा था। ओलिंपिक फाइनल मुकाबले में पहलवान रवि दहिया के सिल्वर मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इनाम की घोषणा की है। प्रदेश की खेल नीति के अनुसार रवि दहिया को सम्मान के रूप में 4 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी।