बिहार में कोरोना को लेकर राजनीति जारी है। ताजा मामला कोविड सेंटर को लेकर है। दरअसल बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोला है। जिसे विरोधी दल नौटंकी बता रहे हैं। इन सबके बीच लगातार लालू परिवार पर हमलावर रहने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आमने-सामने आ गए हैं।
सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर तंज कसा और पूछा कि उनकी दो बहनें MBBS हैं फिर कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई? सुशील मोदी ने करते हुए लिखा कि 'तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?'
सुशील मोदी के ट्वीट से आगबबूला हुई तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को लुच्चा बताते हुए उनकी बहनों पर भी कटाक्ष कर दिया। रोहिणी आचार्य ने लिखा कि 'ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी/कान कटनी/चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनो को? लुच्चा कहीं का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है, मुंह टेढ़वा।'
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि 'आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह ठुर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ई सुशील मोदी थेठर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं। खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, कर अपनी सो कॉल्ड प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है।'