Hindi News

indianarrative

अमेरिकी हथियार लूटकर पाकिस्तान भेज रहा तालिबान, भारत में ‘तबाही’ मचाने की रच रहा साजिश

COURTESY- GOOGLE

तालिबान की जीत पर पाकिस्तान खुश हो रहा हैं और इसी खुशी में वो आने वाली तबाही को भी नजरअंदाज कर रहा हैं। ये तबाही कोई और नहीं बल्कि खुद तालिबान लेकर आएगा। दरअसल, भारतीय शीर्ष सैन्य अधिकारियों को चौंकाने वाली खबर मिली हैं कि तालिबानी आतंकी अमेरिकी हथियार लूटकर उन्हें पाकिस्तान भेज रहे है। इसको लेकर भारतीय अधिकारियों ने आशंका जताई हैं कि तालिबानी आतंकी इन हथियारों का इस्तेमाल भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं। इन हथियारों की मदद से तबाही मचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan से जिस CISF जवान ने करवाया नियमों का पालन, अब उसी के खिलाफ हो रही कार्रवाई, जानें पूरा मामला

भारतीय शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी मूल के हथियार विशेष रूप से छोटे हथियार पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं। लेकिन तालिबान की जीत से जिस तरह से आतंकवादी समूहों का हौसला बढ़ा है, वहां इन हथियारों के हिंसा के लिए इस्तेमाल होने की संभावना बेहद ज्यादा है। आपको बता दें कि अमेरिकी सेना ने अफगान सेना को पिछले 20 सालों में एम-16 और एम-4 असॉल्ट राइफलों समेत 6.5 लाख से ज्यादा हथियार दिए थे। साथ ही गोला-बारूद और स्टील कोर गोलियों का एक बड़ा जखीरा भी दिया किया है।

यह भी पढ़ें- Taliban के 'इश्क' में बहकी इमरान खान की महिला नेता, कहा- 'भारत से कश्‍मीर जीतकर तालिबानी पाकिस्‍तान को देंगे'

इनके अलावा, अमेरिकी सैनिकों ने अफगान सैनिकों को बड़ी संख्या में बुलेटप्रूफ उपकरण, नाइट विजन गॉगल्स और संचार उपकरण भी दिए थे। लेकिन ये सब अब तालिबानियों ने छीन लिया हैं। स्नाइपर राइफलें भी तालिबान आतंकवादी समूह के हाथों में चली गई हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना का आतंकवाद रोधी ग्रिड आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तालिबान आतंकी हो या फिर पाकिस्तान का आतंकी, भारत हर किसी से लड़ने के लिए अपनी योजना बना चुका हैं।