तालिबान की जीत पर पाकिस्तान खुश हो रहा हैं और इसी खुशी में वो आने वाली तबाही को भी नजरअंदाज कर रहा हैं। ये तबाही कोई और नहीं बल्कि खुद तालिबान लेकर आएगा। दरअसल, भारतीय शीर्ष सैन्य अधिकारियों को चौंकाने वाली खबर मिली हैं कि तालिबानी आतंकी अमेरिकी हथियार लूटकर उन्हें पाकिस्तान भेज रहे है। इसको लेकर भारतीय अधिकारियों ने आशंका जताई हैं कि तालिबानी आतंकी इन हथियारों का इस्तेमाल भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं। इन हथियारों की मदद से तबाही मचा सकते हैं।
भारतीय शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी मूल के हथियार विशेष रूप से छोटे हथियार पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं। लेकिन तालिबान की जीत से जिस तरह से आतंकवादी समूहों का हौसला बढ़ा है, वहां इन हथियारों के हिंसा के लिए इस्तेमाल होने की संभावना बेहद ज्यादा है। आपको बता दें कि अमेरिकी सेना ने अफगान सेना को पिछले 20 सालों में एम-16 और एम-4 असॉल्ट राइफलों समेत 6.5 लाख से ज्यादा हथियार दिए थे। साथ ही गोला-बारूद और स्टील कोर गोलियों का एक बड़ा जखीरा भी दिया किया है।
इनके अलावा, अमेरिकी सैनिकों ने अफगान सैनिकों को बड़ी संख्या में बुलेटप्रूफ उपकरण, नाइट विजन गॉगल्स और संचार उपकरण भी दिए थे। लेकिन ये सब अब तालिबानियों ने छीन लिया हैं। स्नाइपर राइफलें भी तालिबान आतंकवादी समूह के हाथों में चली गई हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं। कश्मीर घाटी में भारतीय सेना का आतंकवाद रोधी ग्रिड आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तालिबान आतंकी हो या फिर पाकिस्तान का आतंकी, भारत हर किसी से लड़ने के लिए अपनी योजना बना चुका हैं।