Hindi News

indianarrative

Tamil Nadu Board 12th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, 5 सिंपल स्टेप्स में ऐसे करें चेक

photo courtesy Google

तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय ने कक्षा 12 के रिजल्ट जारी कर दिए है। छात्र अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकता है। जिन छात्रों को लगता है कि उन्होंने कम अंक प्राप्त किए हैं, वो लिखित परीक्षा भी दे सकते है। ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड लिखित परीक्षा की व्यवस्था कराएगा।

5 स्टेप्स में छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।

TN +2results 2021link लिंक पर क्लिक करे।

अब मांगी गई जानकारी भरें।

जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. रिजल्ट आपके सामने होगा।

रिजल्ट डाउनलोड कर लें।

आपको बता दें कि तमिलनाडु 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में 100 में से न्यूनतम 35 अंक पाना अनिवार्य है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश सहित तमिलनाडु में भी कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार कक्षा 10वीं के 50 फीसदी, 11वीं के 20 फीसदी और 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन के 30 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है।

वहीं जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। पिछले वर्ष 12वीं में 92.3 फीसदी विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया था। TN HSC रिजल्ट 2019 में 91.3% छात्र पास हुए थे। 2018 में TN HSE में 91.1 प्रतिशत छात्रों ने इसे पास किया, वहीं सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 2017 में देखने को मिले, जब राज्य में 94.4 प्रतिशत छात्रों ने HSC की परिक्षा पास की थी। हालांकि बोर्ड ने उन छात्रों का भी ख्याल रखा है, जिन्हें लगता है कि उनका मुल्यांकन काफी कम किया गया।