Hindi News

indianarrative

अनोखी शादी: ‘जमीन’ पर लगा लॉकडाउन तो दूल्हा-दुल्हन ने आसमान में कर डाली शादी, देखें तस्वीरें

photo courtesy Google

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं रहे है। कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस कड़ी में तमिलनाडु में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया। जमीन पर लगे लॉकडाउन के बढ़ते ही एक जोड़े ने आसमान में शादी रचा ली। दूल्हा-दुल्हन पूरी तरह शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे थे। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। शादी के लिए मैरिड कपल ने स्पाइसजेट का एक पूरा प्लेन बुक कर लिया था।

मामला, तमिलनाडु के मदुरै का है। दरअसल पूरे तमिलनाडु में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में एक कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने का फैसला किया। इस कपल ने सबसे आसमान में शादी करने का फैसला किया और 130 रिश्तेदारों के साथ धरती की जगह आसमान में शादी रचा ली। चार्टर्ड विमान ने मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ऊपर उड़ान भरी तो दोनों ने शादी रचा ली। चार्टड प्लेन में हुई इस अनूठी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार (23 मई) को सुबह सात बजे विमान ने शादी की उड़ान के लिए मदुरै अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। उड़ान दो घंटे की थी और जब विमान मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ऊपर उड़ रहा था, तो युगल शादी के बंधन में बंध गए। इस मामले को लेकर हवाईअड्डा निदेशक एस सेंथिल वलवन ने बताया कि इन्होंने प्राइवेट चार्टर उड़ान सेवा के लिए आवेदन किया था और हवाईअड्डा अधिकारियों ने इसे मंजूरी दे दी थी। हालांकि दंपति ने ये दावा किया है है कि जो भी रिश्तेदार यहां आए थे सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी।