Hindi News

indianarrative

Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर फिर खतरे की घंटी- अगले 2-4 हफ्ते के अंदर आ सकती है Third Wave- रिपोर्ट

महाराष्ट्र में अगले 2-4 हफ्ते के अंदर आ सकती है तीसरी लहर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है कि अब तीसरी लहर को लेकर कई संकेत मिलने लगे हैं। महाराष्ट्र को लेकर कहा जा रहा है कि अगले दो से चार हफ्ते के अंदर तीसरी लहर आ सकती है। देश में पहली लहर और दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा अगर मामले किसी राज्य से आए तो वो है महाराष्ट्र यहां पर एक दिन में साठ हजार से भी ज्यादे मामले और सर्वाधिक मौतें हुई हैं, और अब जब दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन में ढील दी जाने लगी है तो राज्य में अचानक ही भीड़ बढ़ गई, ऐसे में महाराष्ट्र में कोविड-19 पर बनी टास्क फोर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, जिस तरह से पिछले तीन दिनों में बाहर भीड़ नजर आई है उससे संकेत मिल रहा है कि अगले दो से चार सप्ताह के भीतर कोरोना की तीसरी लहर महाराष्ट्र या मुंबई को प्रभावित कर सकती है।

प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो हो सकती है ब्रिटेन जैसी स्थिति

टास्क फोर्स ने संकेत दिए कि तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस के साथ दोगुनी हो सकती है. फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है। यह भी आशंका है कि 10% मामले बच्चों या युवा वयस्कों से जुड़े हो सकते हैं। टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए कहा कि राज्य को ब्रिटेन जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां दूसरी लहर के कम होने के चार सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई। टास्क फोर्स की भी राय थी कि निम्न मध्यम वर्ग इस लगर में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि वे पहले दो लहरों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए।

वैक्सीनेशन पर दिया गया जोर

खबरों की माने तो सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड को लेकर अनुमानित तीसरी लहर को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि देश को 42 करोड़ वैक्सीन की खुराक मिलेगी और राज्य को इससे फायदा होगा। टास्क फोर्स ने मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया है, कोविड की पहली लहर में महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या 13 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक 3,01,752 थी, जबकि इस साल 22 अप्रैल को COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान यह 6,99,858 थी।