Hindi News

indianarrative

बिहार में तेजस्‍वी और तेज प्रताप के बीच बवाल, RJD सुप्रीमो लालू यादव किसका देंगे साथ?

बिहार में तेजस्‍वी और तेज प्रताप के बीच बवाल

बिहार में राजद में घमासान जारी है। लालू के दोनों लाल फिर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच फिर से ठनी पड़ी है। दरअसल इस बार लड़ाई सड़क पर आ गई है। बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजप्रताप यादव के बारे में यहां तक कह दिया, 'वो कौन हैं ।मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं।' तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच पिता की खड़ी पार्टी पर कब्‍जे की जंग अब पूरी तरह मुखर होने लगी है।

दूसरी तरफ, लालू यादव दिल्‍ली में बैठे हुए हैं केंद्रीय राजनीति में तो सक्रिय हो गए हैं, लेकिन उनके पटना आने की कोई खबर सुनाई नहीं देती। हालांकि अंदर खाने की खबर है कि जगदानंद सिंह की नाराज़गी को भांपते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू ने भी उन्हें खुला हाथ दे दिया है क्योंकि उनको लगता हैं कि तेजप्रताप यादव ने जिस तरह अपने बयानों से रघुवंश प्रसाद सिंह को अपमानित किया था, वैसी कहीं हालत फिर ना आ जाए।

इस बीच, तेज प्रताप यादव ने इस घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है, 'प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलती है और राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।

 

वहीं गुरुवार को तेज प्रताप यादव को लेकर सवाल पूछने पर तेजस्‍वी यादव ने पत्रकारों से एक ऐसी बात कही, जिससे राजद में खुद लालू  की भूमिका पर ही सवाल खड़ा हो गया है। तेजस्‍वी ने कहा- सब कुछ हम हैं तो दिक्‍कत क्‍या है? चिंता काहे आप लोग कर रहे हैं? जब हम चिंतित ही नहीं हैं, जब हम हैं, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।