पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। इस वायरस के कारण हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। वायरस से बचने के लिए लोग एक बार फिर घरों में कैद है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गो पर पड़ रहा है। वैसे तो कोरोना संक्रमण की जद में युवा भी आ रहे है लेकिन वो जल्दी स्वस्थ हो रहे है जबकि बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि बुजुर्ग पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है ऐसे में संक्रमित होने पर इलाज में कठिनाई हो रही है। तेलंगाना में 110 साल का बुजुर्ग कोरोना को मात देने में सफल रहा। बुजुर्ग मरीज का नाम रामानंद तीर्थ बताया जा रहा है। रामानंद तीर्थ की उम्र 110 साल है। शुरुआती लक्षण दिखने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जिस तरह उन्होंने रिकवरी की, उसे डॉक्टर एक चमत्कार मान रहे है। रामानंद तीर्थ का कोई परिवार नहीं है। वो हैदराबाद के पास किसरारा के एक आश्रम में रहते है।
आपको बता दें कि बुजुर्गों का इम्युनिटी सिस्टम बेहद कमजोर होती है। इसलिए उनके लिए खाने में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें, साथ ही पानी भी ज्यादा पिलाएं। हल्का-फुल्का व्यायाम करने के लिए कहे। पूरे समय घर पर रहना मुश्किल काम है। इसलिए हो सके तो अपने घर में बुजुर्ग को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। उनके साथ अच्छा समय बिताएं, साथ ही आप फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से भी रिश्तेदारों से बात कर सकते है। अदरक और तुलसी का सेवन जरूर करवाएं। ये दोनों फ्लू से लड़ने में बहुत कारगर होते हैं।