कोरोना वायरस के गिरते मामलों के चलते अब कई राज्य अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे शुरु कर रहे है। इस कड़ी में तेलंगाना में भी आज से लॉकडाउन खत्म हो चुका है। साथ ही सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को दोबारा से खोलने का भी फैसला लिया है। तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है और 1जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
Schools in Telangana to reopen
-Experts r expecting 3rd wave in 2 months
-it may effect children the most
-Vaccination for children may begin in 2 months;to Complete,6 months
And @TelanganaCMO ordered reopening of schools?@KTRTRS What’s to be understood frm this decision
— Hanumanth Rao (@parnandi09) June 20, 2021
राज्य मंत्रिमंडल ने सभी विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान लागू सभी प्रतिबंधों को हटाने के निर्देश दे दिए है। लॉकडाउन हटाने का फैसला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया है। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है।
Telengana set to reopen schools and colleges from July 1, 2021 @DrRPNishank @msisodia @uditprakash @NISAedu @KBSfed @AgarkarFatima @AmitCTweets #saveourschools #reopenschools #reopencolleges pic.twitter.com/cV3Qc8PBHE
— Lakshya Chhabaria (#saveourschools) (@laqshey) June 20, 2021
आपको बता दें कि आठ जून को मंत्रिमंडल ने राज्य में लॉकडाउन को 10दिन और शनिवार तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। शिक्षा विभाग ने 1जुलाई से सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को खोले जाने संबंधी निर्देश जारी किए हैं और कक्षाओं में स्टूडेंट की व्यक्तिगत मौजूदगी की भी मंजूरी दी है यानी एक जुलाई से राज्य में स्कूल में ऑफलाइन क्लासेज लगनी शुरू होंगी। छात्र पहले के जैसे स्कूल जा सकेंगे।