देश में लॉकडाउन को लेकर राजनीति होती रही है। राजनीति की इस बहती गंगा में अब सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने भी हाथ धोने का मन बना लिया है। ओवैसी ने कहा कि लॉकडाउन लगाना कोरोना का इलाज नहीं है। इन सब के बावजूद तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव राज्य में लॉक डाउन को 10 दिन और बढ़ाने का ऐलान कर ही दिया है। ओवैसी ने कहा कि राज्य में लॉक डाउन बढ़ाने से गरीबों के सामने रोजी-रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ओवैसी ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का इलाज नहीं है।
हालांकि, तेलंगाना में बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान कुछ सेवा क्षेत्रों को समय में कुछ छूट भी दी गई है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (CM Chandrashekhar Rao) के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार की रविवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया।
राज्य में मई 12 तारीख से 30 तारीख तक का लॉकडाउन लागू था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही थी. राज्य सरकार ने कहा कि 18 दिनों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। इसी को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को 10 दिन और आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया, साथ ही छूट की सीमा को भी बढ़ाया गया। अब तक लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यानि 4 घंटों के लिए छूट दी गई थी, वहीं कल से शुरू होने वाले लॉकडाउन के दौरान 7 घंटे की छूट दी गई है, जो सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी।