कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तीसरी बार कश्मीर दौरे पर आए 24 देशों के राजनयिकों के होटल के पास आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए डल झील के नजदीक सोनवार ढाबे पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में एक शख्स को गोलियां लगीं है। गोलीबारी की आवाज सुनकर सुरक्षाबलों ने तुरंत नाकेबंदी कर आतंकियों की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार वारदात से लगभग एक किलोमीटर ललित होटल में विदेशी राजनयिक ठहरे हुए हैं। बताया जाता है कि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो आतंकी कृष्णा ढाबा पहुंचे और मालिक आकाश मेहरा के बिल्कुल नजदीक पहुंचकर उनपर हमला कर दिया।
घाटी में शाम को सात बजे बाजार बंद हो जाते हैं। बाजार लगभग बंद हो चुका था। कृष्णा ढाबा के आस-पास एक दो दुकानें और खुलीं थीं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकियों के 'मुस्लिम जानबाज' नाम के गिरोह ने इस हमले की जानकारी ली है।
इस घटना से पहले आज दिन भर यूरोपियन यूनियन के राजनयिकों ने घाटी की सिविल सोसाइटी, डीडीसी मेंबर्स और स्थानीय लोगों से बातचीत की थी। सारे लोगों ने बेखौफ होकर यूरोपियन यूनियन के राजनियकों को कश्मीर के ताजा हालातों की जानकारी दी थी।