Hindi News

indianarrative

ISIS: उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के 12 राज्यों में आईएसआईएस की धमक!

ISIS: उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के 12 राज्यों में आईएसआईएस की धमक!

कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस  दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी तेजी से नेटवर्क बढ़ा रहा है। देश के कुल एक दर्जन राज्यों में आईएसआईएस सक्रिए है। आईएसआईएस भारत में अपनी जड़ें गहरी करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। भारतीय एजेंसियों का कहना है कि सुन्नी जेहादी गिरोह तेजी से पैर पसार रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ईरान और सीरिया स्थित यह आतंकवादी संगठन केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय है। सरकार ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा जैसे अन्य आतंकी संगठनों के साथ संबंध हैं। भारत में अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए सुन्नी जिहादियों के प्रभुत्व वाला यह आतंकी संगठन इंटरनेट आधारित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/isis-sandigdh-ko-paak-aatankee-ne-onalain-ied-banaana-sikhaaya-9913.html">आईएसआईएस संदिग्ध को पाक आतंकी ने ऑनलाइन आईईडी बनाना सिखाया</a>

रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में पता चला है कि आईएस केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है। उन्होंने बताया कि भारत की आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए ने दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आतंकी गुट की मौजूदगी के संबंध में 17 मामले दर्ज किए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/uncategorized/amerika-ne-imaraan-khaan-ke-chehare-se-hataaya-nakaab-seeriya-mein-pakade-gaye-paakistaanee-aatankavaadee-10491.html">अमेरिका ने इमरान खान के चेहरे से हटाया नकाब, सीरिया में पकड़े गये पाकिस्तानी आतंकवादी</a>

मंत्री ने बताया कि अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए इस्लामिक स्टेट इंटरनेट आधारित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहा है। इसे देखते हुए संबद्ध एजेंसियां साइबर स्पेस की सतत निगरानी कर रही हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाती है। मंत्री ने बताया, 'सरकार के पास सूचना है कि इन लोगों को वित्त कैसे मुहैया कराया जा रहा है और अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए उन्हें विदेशों से कैसे मदद मिल रही है।.