जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आंतकी हमला हुआ है। यह हमला श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में लवेपोरा में हुआ, हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
CRPF के जवानों पर हुए हमले के बाद आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलााय जा रहा है। सीआरपीएफ पर हुए इस आतंकी हमले की जानकारी देते हुए आईजी विजय कुमान ने बताया कि इस हमले में CRPF के एक जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हुए हैं। आईजी ने पहले दो जवानों के शहीद होने की बात कही थी। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि इस हमले में केवल एक जवान शहीद हुआ है। सभी घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
बताते चलें कि, 2019 की तुलना में 2020 में घुसपैठ, आतंकवाद और पथराव की घटना में कमी आई है। जबकि इस दौरान पिछले साल की तुलना में ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। 2020 में 221 आतंकी मारे गए हैं। जबकि 2019 में 157 आतंकी मारे गए थे। वहीं, 2019 में 594 आतंकी घटनाएं हुई थीं। 2020 में यह घटकर 244 रह गईं।