Hindi News

indianarrative

कल से Unlock होगा महाराष्ट्र, ठाकरे सरकार ने बनाया 5 लेवल प्लान- इन जिलों से पहले हटेंगी पाबंदियां

कल से Unlock होगा महाराष्ट्र

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले के बाद अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसके बाद अब केसेस कम आने लगे हैं और कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा अगर किसी राज्य से मामले आए तो वो है महाराष्ट्र। हालांकि, अब राज्य में मामले कम आने लगे हैं और उद्धव ठाकरे सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक करने का फैसला लिया है।

'महाराष्ट्र में रोजाना सामने आने वाले मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है और साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही तेजी से लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। आज महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक का पर फैसला किया है। लेवल 1 में आने वाले जिलों में से लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि ठाणे समेत लेवल-1 में कुल 18 जिले हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लेवल-2 में रखा गया है। आपको बता दें कि मुंबई में तेज गति से कोरोना संक्रमण से पनपे हालात पर काबू पाया गया।

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आज बताया कि हमने सकारात्मकता दर और जिलों में ऑक्सीजन बेडों की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

इन 18 जिलों में दी जाएगी ढील

बताते चलें कि, जिन 18 जिलों में पाबंदियों में ढील दी जाएगी उनमें औरंगाबाद, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, नासिक, यवतमाल, वाशिम, वर्धा, परभणी और ठाणे शामिल हैं। इन जिलों में शुक्रवार से सभी प्रकार की पाबंदियों को हटा लिया जाएगा। वहीं मुंबई में आंशिक रूप से पाबंदियों में ढील दी जाएगी, लेकिन लोकल ट्रेन सेवा को अभी फिलहाल आम लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा।

बताते चलें कि, महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस के 15169 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 285 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही कि नए केस की तुलना में लगभग दोगुना लोग ठीक भी हुए हैं।