असम और बंगाल में चुनावी प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडू में डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार की शाम को मदुरई के मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी मंदिर दर्शन के दौरान थलाईवा अवतार में दिखाई दिए। मीनाक्षी अम्मन प्रांगण में जब प्रधानमंत्री कार से उतरे तो पारंपरिक तमिल धोती, शर्ट और अंगवस्त्रम पहने हुए थे।
मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश से पहले मंदिर के मुख्य पुजारी ने कलश-श्रीफल देकर अगवानी की। मोदी सड़क मार्ग से ही मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे थे। मोदी आज (शुक्रवार को) मदुरै और कन्याकुमारी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
मंदिर के परिसर में पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने विधि के अनुसार पूजा सामग्री खरीदी और फिर मंदिर के अंदर प्रवेश लेकर पूजा की। इस मौके पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे। इस पर पीएम मोदी ने उनका अभिवादन स्वीकार किया।
तमिल संस्कृति का सबसे बड़ा प्रतीक मदुरै का मीनाक्षी मंदिर को कहा जाता है, जिसकी दीवारों पर युगों से लेकर सदियों तक का इतिहास उकेरा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी मंदिर परिसर में कुछ फोटो भी खिंचवाए। पीएम मोदी राज्य के सीएम के पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम और अन्य नेताओं के समर्थन साथ एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।