Hindi News

indianarrative

Pictures: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का दिखा असर, प्रदूषण घटा तो सहारनपुर से ही हिमालय के दर्शन

Himalaya view from Saharanpur

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जिस तरह से लगातार बढ़ रहे थे उसे रोकने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया जिसके बाद कोविड-19 के आंकड़ों में गिरावट तो हुई ही साथ ही प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हुआ है और बारिश के बाद आसमान इतना साफ हो गया है कि सहारपुर से ही हिमालय की बर्फिली पहाड़ियां नजर आ रही हैं।

पिछले लॉकडाउन के दौरान भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें सहारनपुर से सीधे हिमालय की बर्फिली पहाड़ियां नजर आ रही थीं और एक बार फिर से प्राकृति का खुबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल, सहारनपुर के रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी दुष्यंत कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने गुरुवार को सहारनपुर से हिमालय के देखे जाने की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। दुष्यंत कुमार एक शौकिया फोटोग्राफर भी हैं।

 

दुष्यंत कुमार एक आईटी इंस्पेक्टर हैं और सहारनपुर में ही पोस्टेड हैं। उन्होंने अपने कैमरे से सहारनपुर से हिमालय के देखे जाने की जिन तस्वीरों को खींचा है उन तस्वीरों को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडेय ने अपनी ट्विटर हेंडल पर शेयर किया है। इसके अलावा उन्होंने डॉ विवेक बैनर्जी द्वारा खींची हुई तस्वीर को भी ट्विटर पर शेयर किया है, उस तस्वीर में भी दावा किया गया है कि सहारनपुर से हिमालय को देखा जा रहा है। रमेश पांडेय ने बताया कि डॉ बैनर्जी पेशे से चकित्सक हैं और उन्हें फोटोग्राफी का शौक भी है।

 

भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडेय के अनुसार बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया था और सहारनपुर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 85 तक आ गया था। आसमान साफ होने की वजह से दूर हिमालय के दर्शन भी साक्षात हो रहे थे।