Hindi News

indianarrative

Lok Sabha में म्यांमार का मुद्दा उठा, लोकतंत्र की बहाली के प्रयास की मांग

Lok Sabha में म्यांमा में लोकतंत्र की बहाली की मांग उठी।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और भाजपा सांसद तापिर गाव ने म्यांमा में तख्तापलट का मुद्दा शनिवार को लोकसभा में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इस पड़ोसी देश में लोकतंत्र को बहाल कराने के लिए प्रयास किए जाएं।

तिवारी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि म्यांमा की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाया जाना चाहिए ताकि वहां लोकतंत्र बहाल हो और निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं आंग सान सू ची को रिहा किया जाए। अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले तापिर गाव ने कहा कि सरकार को प्रयास करना चाहिए कि म्यामां में लोकतंत्र बहाल हो।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के कई उग्रवादी संगठनों के लोग म्यामां में छिपे हुए हैं। म्यामां के साथ हमारी लंबी सीमा है। इसलिए वहां लोकतांत्रिक सरकार का होना जरूरी है। शिवसेना के विनायक राउत ने शून्यकाल के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया और कहा पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क कम कराना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। कांग्रेस के मणिकम टैगोर, शिवसेना की भावना गवली, बसपा के शिरोमणि राम वर्मा और कुछ अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों और जनहित के मुद्दे उठाए।