चीनी स्वामित्व वाला ऐप 'टिक टॉक' अब चेहरा और नाम दोनों बदलकर भारत में वापस आ सकता है। 'टिक टॉक' उन 59 चीनी ऐप्स में से एक था, जिनको सरकार ने पिछले साल जून में बैन कर दिया था। बैन के समय, देश में टिकटॉक के लगभग 20 करोड़ यूजर थे। बैन के तुरंत बाद टिकटॉक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। ऐसे में अब फिर से टिक टॉक भारत में वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने इंडियन पेटेंट ऑफिस में नया ट्रेडमार्क फाइल किया है। इस ट्रेडमार्क में टिकटॉक की स्पेलिंग भी बदल दी गई है।
— TikTok India (@TikTok_IN) June 30, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइटडांस ने 6 जुलाई को एक ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल की, जिसका टाइटिल 'TickTock' लिखा। इसको लेकर बाइटडांस मोदी सरकार से बातचीत कर रही है।
कंपनी ने अधिकारियों को ने भारत के नए आईटी नियमों का पालन करने का भी भरोसा दिलाया है। बाइटडांस ने साल 2019 में ही भारत में अपना चीफ नोडल और ग्रीवन्स ऑफिसर तैनात कर दिया था, जो नए आईटी नियमों में यह जरूरी निर्देशों में से एक है।
TikTok's parent firm ByteDance filed a trademark with Controller General of Patents, Designs and Trade Marks…#Techinformer #Tiktok pic.twitter.com/4FVhb56Izb
— Tech Informer (@Tech_Informer_) July 20, 2021
आपको बता दें कि भारत में आने के साथ ही टिकटॉक ऐप काफी पॉपुलर हो गया था। ऐप पर 15 सेकेंड्स के वीडियो बनाए और देखे जाते थे, जो एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन समेत विभिन्न कैटेगरी के थे। टिकटॉक बंद होने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इसी तरह का नया फीचर Reels शुरू कर दिया था। जबकि यूट्यूब ने इसे Shorts के नाम से पेश किया। टिकटॉक की वापसी से इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब को कड़ी टक्कर मिलेगी।