Hindi News

indianarrative

ममता दीदी के बंगाल में ‘TMC नेताओं का आतंक’ खुलेआम दे रहे धमकी, सरेंडर करो या भूखे मरो, आप भी देखो

प. बंगाल में 'आतंक का माहौल' TMC नेताओं की खुलेआम धमकी

बंगाल में चुनाव खत्म हुए लगभग दो महीने हो गए हैं फिर भी टीएमसी के गुंड़े भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला बोल रहे हैं। आये दिन बंगाल में बीजेपी के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल में सत्ताधारी तृणूमल कॉन्ग्रेस (TMC) नेता का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं कि अगर उन्होंने टीएमसी नहीं ज्वाइन की तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

टीएमसी नेता का नाम मुदस्सिर हुसैन है। वह दक्षिण 24 परगना के भांगर में भोगली-द्वितीय पंचायत के पंचायत प्रमुख हैं। उनका यह विवादित वीडियो मंगलवार (जून 15, 2021) का है। कटालिया क्षेत्र में एक पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान, मुदस्सिर हुसैन ने कहा कि अन्य दलों के लिए काम करने वाले यदि 100 दिन की नौकरी योजना के तहत काम चाहते हैं तो उनको सत्ताधारी पार्टी के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। वीडियो में हुसैन ने कहा कि जिन लोगों ने पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की ISF को ज्वाइन किया था उन्हें तृणमूल कॉन्ग्रेस से जुड़ना होगा, अगर वह सरकारी योजनाओं के तहत नौकरी चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जिन कार्यकर्ताओं ने हमसे सभी सुविधाएँ लेने के बाद चुनाव के दौरान अन्य दलों के लिए काम किया था, उन पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक वे हमारे सामने आत्मसमर्पण नहीं कर देते। चुनाव के दौरान ISF के लिए काम करने वालों को सत्ताधारी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखानी होगी।”

टीएमसी नेता ने आगे धमकी देते हुए कहा कि अगर टीएमसी ज्वाइन नहीं की तो योजना के तहत नौकरी पाने के लिए बीडीओ दफ्तर जाकर भी कुछ नहीं होगा। उनके अनुसार, “कुछ लोग कह रहे हैं कि वे बीडीओ कार्यालय जाएँगे, लेकिन मैं कह रहा हूँ कि आपको बीडीओ कार्यालय नहीं जाना है, क्योंकि हम सब कुछ नियंत्रित करते हैं।”

टीएमसी नेता मुदस्सिर हुसैन ऐसे भड़काऊ बयान देने के लिए अक्सर चर्चा में रहते है। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि केवल टीएमसी वोटर्स को ही बूथ पर मतदान करने दिया जाएगा। उनका कहना था कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा कोई भी इलाके में वोट नहीं डालेगा और न ही दूसरी पार्टियों को सपोर्ट करने वालों को वोट देने की जरूरत है। हुसैन ने ये भी कहा था कि सेंट्रल फोर्स बूथ पर तैनात होगी, लेकिन टीएमसी वर्कर सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे और गैर टीएमसी वोटरों को नहीं जाने देंगे।