बंगाल में चुनाव खत्म हुए लगभग दो महीने हो गए हैं फिर भी टीएमसी के गुंड़े भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला बोल रहे हैं। आये दिन बंगाल में बीजेपी के समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल में सत्ताधारी तृणूमल कॉन्ग्रेस (TMC) नेता का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं कि अगर उन्होंने टीएमसी नहीं ज्वाइन की तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
टीएमसी नेता का नाम मुदस्सिर हुसैन है। वह दक्षिण 24 परगना के भांगर में भोगली-द्वितीय पंचायत के पंचायत प्रमुख हैं। उनका यह विवादित वीडियो मंगलवार (जून 15, 2021) का है। कटालिया क्षेत्र में एक पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान, मुदस्सिर हुसैन ने कहा कि अन्य दलों के लिए काम करने वाले यदि 100 दिन की नौकरी योजना के तहत काम चाहते हैं तो उनको सत्ताधारी पार्टी के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। वीडियो में हुसैन ने कहा कि जिन लोगों ने पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की ISF को ज्वाइन किया था उन्हें तृणमूल कॉन्ग्रेस से जुड़ना होगा, अगर वह सरकारी योजनाओं के तहत नौकरी चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जिन कार्यकर्ताओं ने हमसे सभी सुविधाएँ लेने के बाद चुनाव के दौरान अन्य दलों के लिए काम किया था, उन पर तब तक विचार नहीं किया जाएगा जब तक वे हमारे सामने आत्मसमर्पण नहीं कर देते। चुनाव के दौरान ISF के लिए काम करने वालों को सत्ताधारी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखानी होगी।”
टीएमसी नेता ने आगे धमकी देते हुए कहा कि अगर टीएमसी ज्वाइन नहीं की तो योजना के तहत नौकरी पाने के लिए बीडीओ दफ्तर जाकर भी कुछ नहीं होगा। उनके अनुसार, “कुछ लोग कह रहे हैं कि वे बीडीओ कार्यालय जाएँगे, लेकिन मैं कह रहा हूँ कि आपको बीडीओ कार्यालय नहीं जाना है, क्योंकि हम सब कुछ नियंत्रित करते हैं।”
TMC Panchayat Pradhan threatens ISF workers if they don't join TMC they will not be allowed in 100 days job. Bangor is the only seat which ISF won in 21 assembly elections. pic.twitter.com/1ZWcNL5xED
— Anupam Mishra (@Anupammishra777) June 15, 2021
टीएमसी नेता मुदस्सिर हुसैन ऐसे भड़काऊ बयान देने के लिए अक्सर चर्चा में रहते है। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि केवल टीएमसी वोटर्स को ही बूथ पर मतदान करने दिया जाएगा। उनका कहना था कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा कोई भी इलाके में वोट नहीं डालेगा और न ही दूसरी पार्टियों को सपोर्ट करने वालों को वोट देने की जरूरत है। हुसैन ने ये भी कहा था कि सेंट्रल फोर्स बूथ पर तैनात होगी, लेकिन टीएमसी वर्कर सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे और गैर टीएमसी वोटरों को नहीं जाने देंगे।