जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए समूचे देश सहित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी जोरों से तैयिरयां कर रहे हैं। तैयारी कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। यूपी सरकार ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपए और गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाडियों को करोड़ों रुपए का पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है।
टोक्यो ओलंपिक में उत्तर प्रदेश के 10 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इनका हौसलाआफजाई करते हुए सीएम योगी ने नकद पुरस्कारों की घोषणा की है। सिंगल या टीम इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं इंडीविज्वल केटीगरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को राज्य सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इंडिया के कुल 126 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि 23 जुलाई से जापा की राजधानी टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक में भारत के कुल 126 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।