Hindi News

indianarrative

सूरज से चार्ज होती है ये शानदार कार, फीचर्स इतने मस्त की एलन मस्क की गाड़ी भी जलकर हो जाए ‘धुआं-धुआं’

photo courtesy automotive news europe

टोयोटा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ4X को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो शो के दौरान 19 अप्रैल को पेश किया गया। कार बेहद शानदार है। इसकी मदद से कम समय में इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन किया जा सकेगा। खास बात ये है कि इस प्लेटफॉर्म को अलग-अलग साइज के वाहनों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एसयूवी को कंपनी ने अपने पॉपुलर कार Rav-4 जैसा डिजाइन किया है और इसे पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

कार के फीचर्स इतने जबरदस्त है, इस कार के आगे आप एलन मस्क की कार को भूल जाएंगे। कमाल के फीचर्स से लैस एसयूवी आम स्टीयरिंग व्हील की जगह एक डिस्टिंक्टिव योक दिया गया है। यही नहीं, इसमें एक खास सिस्टम है, जिसमें ये कार बैटरी को सोलर पावर से चार्ज करेगा। कंपनी जापान और चीन में bZ4X का प्रोडक्शन करने और 2022 के मिड तक इसे दुनियाभर में बेचने की योजना बना रही है। आपको एक बार फिर बता दें कि कंपनी 2025 तक 15 इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की योजना पर काम कर रही है।

इस योजना के तहत बियॉन्ड जीरो सीरीज में शामिल है, यानी ऐसे वाहन जिसमें जीरो एमिशन हो। आपको बता दें कि कंपनी की bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी bZ सीरीज की पहली कार होगी। टोयोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रहा है। ताकि वो टेस्ला की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सके। इसके साथ ही फोक्सवैगन पर भी नजर बनाए हुए है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अगर बात करें तो टेस्ला टॉप पर है। ऐसे में टोयोटा इस मार्केट को कैप्चर करने की प्लानिंग के साथ नए व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।