Hindi News

indianarrative

Tractor Rally Violence: गाजीपुर बार्डर खाली कर रहे किसान संगठन, भारी पुलिस बल तैनात

गाजीपुर बार्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। (फोटो...गूगल)

गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी में उपद्रव मचाने के बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो गई है। गाजीपुर बार्डर से अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के सरदार वीएन सिंह और भारतीय किसान यूनियन )लोकशक्तिके श्योराज सिंह अपने-अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर बार्डर से वापस जा चुके हैं। करीब आधे से ज्यादा गाजीपुर बार्डर खाली हो चुका है। अभी राकेश टिकैत और उनके समर्थक टिके हुए हैं। प्रशासन ने बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं वापस ले ली हैं।

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की छूट देने के दौरान कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ने से पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गई है। जिस प्रकार उपद्रवियों ने दिल्ली में उत्पात मचाया हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया है और जल्द से जल्द बचे किसानों को घर भेजने के प्रयास में जुट गई है। दोपहर बाद से दिल्ली पुलिस की उच्च स्तरीय मीटिंग हो रही है।

राकेश टिकैत को पुलिस ने थमाया नोटिस

दिल्ली पुलिस गुरुवार दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची, यहां पर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे।

बिजली काट दी गई थी: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि गाजीपुर बार्डर के पास बिजली काट दी गई हैं। डराने का और दहशत फैलाने का पुलिस पुलिस-प्रशासन जो काम कर रही है…पुलिस इस प्रकार की हरकत ना करे। वहां लोकल थाने पर किसान जाएंगे। सरकार इस बात का ध्यान रखे, कोई भी हरकत इस प्रकार की होगी उसकी जिम्मेदारी सरकारों की होगी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अहम बैठक

दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है। इस बैठक में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक भी मौजूद हैं, जिसमें ताजा स्थिति पर मंथन हो रहा है।