Hindi News

indianarrative

Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस के परिजनों का प्रदर्शन, कहा- हमारे दर्द को भी समझो

दिल्ली पुलिस के परिजनों ने प्रदर्शन किया। (फोटो...गूगूल)

गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर मार्च के रास्ते में हिंसक घटनाओं के बाद लाल किला पर उपद्रव मचाने से देश शर्मसार हुआ है। उस दिन की घटना में 400 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके बाद देश भर से उन उपद्रवियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं।  

दिल्ली पुलिस के परिजनों की प्रदर्शन के पीछे की वजह यह है कि अब तक उन उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी मांग है कि हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आप को बता दें कि इस प्रोटेस्ट में दिल्ली पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं साथ ही वे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो हिंसा का शिकार हुए थे। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं। यह प्रदर्शन दोपहर 1बजे से शाम 5बजे तक हुआ।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के नाम पर किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसा की गई। इस दौरान जगह-जगह पुलिसकर्मियों को मारा-पीटा गया व उनपर हथियारों और लाठियों से हमला किया गया। इस दौरान करीब 400से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस सख्ती दिखा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।