वहान चलाते वक्त अगर ट्रैफिक नियमों का ध्यान नहीं दिया जाए तो मोटा चालान कट सकता है। इन दिनों केंद्र सरकार यातायात नियमों को लेकर काफी सख्त हो गई है और पहले के मुकाबले अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बचा नहीं जा सकता है। हर चौराहे और मोड़ पर यातायात पुलिस तो तैनात ही है साथ ही कैमरों के जरिए भी नियम तोड़ने पर चालान कट जाते हैं। लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने इन सख्त नियमों को लागू किया है। अब एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है जिसके चलते अगर आपने गलती से भी ये भूल कर दी तो आपका भारी चालान कट सकता है।
अगर आप वाहन चलाते हुए नियमों का पालन नही करते है तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने चार दिवसीय अभियान में बिना परमिट के 300से अधिक बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान मंगलवार से शुक्रवार तक दिल्ली रेंज में चलाया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा कि, इस अभियान के दौरान, कुल 323बसों जिनमें से 152पर पूर्वी दिल्ली में, 95सेंट्रल दिल्ली में, 29बाहरी दिल्ली में, 30दक्षिणी दिल्ली में, सात पश्चिमी दिल्ली में और 10बसों पर नई दिल्ली में कार्रवाई की गई।
इसमें 19 बसों को जब्त किया गया है। जिसमें से अधिकांश बसों के पास कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट या इंडियन टूरिस्ट पर्यटक परमिट था। पुलिस ने कहा कि इस कॉन्टैक्ट कैरिज परमिट वाली बसें यात्रियों को एक स्थान से बिठा सकती हैं और उन्हें सीधा दूसरे स्थान पर छोड़ सकती हैं। इन परमिट वाली बसों को 2 स्थानों के बीच में यात्रियों को लेने या छोड़ने की अनुमति नहीं है। पुलिस को समय-समय पर शिकायतें मिल रही थी कि कई बसें कैरिज परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं। इस तरह की बसें फिर विभिन्न सड़क सुरक्षा मुद्दों का कारण भी बनती हैं। इसके साथ ही कार चलाने वालों को लेकर भी नया नियम आने वाला है जिसके मुताबकि अब पीछे की सीट पर बैठने वाले को भी सीट बेल्ट पहननी होगी।