Trivendra Singh Rawat Resigns: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड (Uttarakhand CM) के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। राज्यपाल से मिलकर रावत ने अपना इस्तीफा सौंपा। उत्तराखंड में कई दिनों से सियासी घमासान चल रहा था। सियासी उठापटक के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी। जिसके बाद से इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 2017 में रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
रावत देहरादून में मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस बीच खबर है कि उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने बुधवार सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है।
रावत ने सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जे. पी. नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने पहाड़ी राज्य के राजनीतिक विकास पर चर्चा की थी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम चर्चा का हिस्सा थे। कई विधायकों द्वारा रावत की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद बैठक बुलाई गई थी।
भाजपा नेतृत्व ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और गौतम को पर्यवेक्षकों के रूप में राज्य के नेताओं से मिलने और प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए भेजा था।
पार्टी सूत्र के मुताबिक, "दोनों नेताओं ने कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी राय ली। जिसके बाद भाजपा नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी गई।"