Hindi News

indianarrative

कोरोना से जंग के लिए Twitter ने भारत को दिए 110 करोड़ रुपये, जानिए कैसे इस्तेमाल की जाएगी ये राशि ?

Photo Courtesy Google

कोरोना की दूसरी लहर बेहद खरतनाक है। हर रोज बढ़ते केस ने भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत बेकार कर दी है। कही हॉस्पिटल में बेड की कमी है और ऑक्सीजन की किल्लत धीरे-धीरे मौत का आंकड़ा बढ़ा रही है। भारत के इस संकट की घड़ी में कई देश भारत को मेडिकल सामान, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर जैसी तमाम जरूरत का सामान भेज रहे हैं। इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी भारत की मदद के लिए आगे आया है। इस बात की जानकारी ट्विटर ने खुद दी है।

ट्विटर ने भारत की मदद के लिए 1.5 करोड़ डॉलर दान करने का ऐलान किया है। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोरसी ने ट्विट के जरिए बताया कि ये राशि तीन गैर सरकारी संस्था केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को गई है। केयर को एक करोड़ डॉलर दिए गए है, जबकि एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए है। आपको बता दें कि इस डोनेशन का इस्तेमाल लाइफ सेविंग डिवाइस के लिए किया है। इससे वेंटिलेटर्स, बेड्स और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदने में किया जाएगा।

ट्विटर के सीईओ डोर्सी को धन्यवाद देते हुए सेवा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष संदीप खडकेकर ने कहा- 'हमें खुशी है कि आपने आगे आकर हमारी मदद की.. हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और कोरोना संक्रमित मरीजों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे। इस समय हम सबको एकजुट होकर कोरोना से लड़ने की जरूरत है, यदि हम ऐसा करते है तो जल्द ही इस वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,29,942 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 पहुंच गई है। वहीं कल 3,876 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में मौत आंकड़ा बढ़कर 2,49,992 हो गया है।