Hindi News

indianarrative

Twitter को नए IT नियमों को नजरअंदाज करना पड़ा भारी, केंद्र सरकार ने खत्म किया सुरक्षा का अधिकार, अब होगी कानूनी कार्रवाई

photo courtesy Google

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को भारत के नए आईटी नियमों (New IT Rules) का पालन नहीं करना महंगा साबित हुआ। केंद्र सरकार ने ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंटरमीडियरी का दर्जा खत्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारत में अब ट्विटर ने कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है। बताया जा रहा है कि ट्विटर की ओर से आईटी नियमों का पालन अभी तक नहीं किया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।

इंटरमीडियरी का दर्जा खत्म होने पर ट्विटरके खिलाफ किसी भी गैर-कानूनी सामग्री को लेकर भारतीय दंड संहिता के तहत ऐक्शन लिया जा सकता है। पुलिस भी पूछताछ कर सकती है। ट्विटर पर ये सख्ती ऐसे समय में हुई है जब एक वायरल वीडियो के संबंध में उसपर गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। माना जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर ट्विटर पर कानूनी एक्शन लिया जा सकता है। इस कार्रवाई के बाद ट्विटर अब अकेला ऐसा अमेरिकी प्लेटफॉर्म है जिससे आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत मिलने वाला ये कानूनी संरक्षण वापस ले लिया गया है।

गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के पास अभी भी यह सुरक्षा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें से एक ट्विटर इंडिया भी है। इन सभी पर घटना को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देने की वजह से यह एक्शन लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग मुस्लिम को पीटा गया और उसकी दाढ़ी काट दी गई।

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, ट्विटर ने वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया। दरअसल, पुलिस के मुताबिक इस मामले की सच्चाई कुछ और है। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी को कुछ ताबीज दिए थे जिनके परिणाम न मिलने पर नाराज आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन ट्विटर ने इस वीडियो को मैन्युप्युलेटेड मीडिया का टैग नहीं दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित ने अपनी एफआईआर में जय श्री राम के नारे लगवाने और दाढ़ी काटने की बात दर्ज नहीं कराई है।