Hindi News

indianarrative

ट्विटर की टुच्ची हरकत, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से ब्लू टिक हटाया

RSS प्रमुख मोहन भागवत के अकाउंट से ब्लू टिक हटाया

ट्विटर हर दिन नए विवादों को जन्म दे  रहा है। आज फिर से ट्विटर ने नया विवाद पैदा कर दिया है। ये विवाद ट्विटर अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाने का है। ट्विटर अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाने को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच फिर से टकराव होने की पूरी संभावना है।  हालांकि, वेंकैया नायडू का अकाउंट दो घंटे बाद दोबारा वेरिफाई कर दिया गया था। लेकिन संघ प्रमुख समेत आरएसएस के कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

आज सुबह जब ये विवाद हुआ तो ट्विटर ने सफाई दिया कि अकाउंट में लॉग इन हुए 6 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया था, इस वजह से ब्लू टिक हट गया था। मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटने के पीछे यही वजह हो सकती है। मोहन भागवत का ट्विटर अकाउंट मई 2019 में बना था, लेकिन अभी उनके ट्विटर पर एक भी ट्वीट नहीं दिखा रहा है।