ट्विटर हर दिन नए विवादों को जन्म दे रहा है। आज फिर से ट्विटर ने नया विवाद पैदा कर दिया है। ये विवाद ट्विटर अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाने का है। ट्विटर अकाउंट से 'ब्लू टिक' हटाने को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच फिर से टकराव होने की पूरी संभावना है। हालांकि, वेंकैया नायडू का अकाउंट दो घंटे बाद दोबारा वेरिफाई कर दिया गया था। लेकिन संघ प्रमुख समेत आरएसएस के कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।
आज सुबह जब ये विवाद हुआ तो ट्विटर ने सफाई दिया कि अकाउंट में लॉग इन हुए 6 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया था, इस वजह से ब्लू टिक हट गया था। मोहन भागवत के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटने के पीछे यही वजह हो सकती है। मोहन भागवत का ट्विटर अकाउंट मई 2019 में बना था, लेकिन अभी उनके ट्विटर पर एक भी ट्वीट नहीं दिखा रहा है।