Hindi News

indianarrative

‘नहीं सुधरे हालात तो लगाना होगा लॉकडाउन’, जानिए उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले पर क्या कहा

उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के बेकाबू होते हालातों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने (uddhav thackeray) राज्य की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि कोरोना की स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने से इंकार नहीं कर सकता। ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोग कोरोना के कारण सहमे हुए हैं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मार्च के बाद से स्थिति भयावह हो गई है। राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। सीएम ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में हम रोजाना 2.5 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की स्थिति डराने वाली है लेकिन आपको सच बताएंगे। महाराष्ट्र में शादियों में ज्यादा भीड़ हो रही है। ऐसे में महामारी एक तरह से हमारी परीक्षा ले रही है। सबको मास्क लगाना और कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि सितंबर में प्रतिदिन 24 हजार नए संक्रमित केस सामने आ रहे थे। अब 43 हजार तक नए केस सामने आ रहे हैं। मुंबई में रोज 8500 तक नए केस सामने आ रहे हैं। जनता की जान बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। हम ये जिम्मेदारी समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन की कमी है, वेंटिलेटर्स की कमी है। इन सारी कमियों को पूरा किया जा सकता है, लेकिन डॉक्टरों की कमी कैसे पूरी करें? यह बड़ी चुनौती है।’

बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार 3 अप्रैल से यह फैसला लागू होगा और अगले शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। देश के कई शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू के मुकाबले यह सबसे लंबा कर्फ्यू होगा।