Hindi News

indianarrative

एंटीलिया स्कॉर्पियो केसः मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर गिरी गाज, हेमंत नगराले बने नए मुंबई पुलिस चीफ

हटाए गए मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह

रिलायंस चेयरमै मुकेश अंबानी के बाहर घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में सचिन वजे (Sachin Vaze) का नाम आने के बाद मुंबई पुलिस की किरकिरी हो रही थी। सरकार ने प्रेशर को कम करने के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर को उनके पद से हटा दिया है। हेमंत नगराले (Hemant Nagarale) अब मुंबई के पुलिस आयुक्त (Mubai Police Commissioner) होंगे।

इससे पहले सोमवार की शाम को एनआईए की टीम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के दफ्तर पर अचानक छापा मारा था एनआईए की टीम ने सोमवार की रात को आठ बजे  मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर छापा मारा था ये कार्रावाई मंगलवार सुबह छह बजे तक चली। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया था। इस बारे में एनआईए के आई अनिल शुक्ला ने बताया है कि इस प्रकरण में बहुत कुछ साफ हो गया, लेकिन और भी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। एनआईए के आईजी अनिल शुक्ला ने बताया कि जांच एजेंसी ने सचिन वझे से मिले कुछ ठोस सुराग के बाद सोमवार रात करीब 8बजे से सुबह 6बजे तक एनआईए ने उनके मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस की तलाशी ली। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लिया।

इसे भी देखेंः एंटीलिया स्कॉर्पियो केसः मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के ऑफिस पर NIA का छापा

अनिल शुक्ला ने बताया कि इसी प्रकरण में एक मर्सिडीज भी जब्त की गई, जिसका मालिक महाराष्ट्र का एक बड़ा कारोबारी है। वझे के दो मोबाइल फोन, एक आईपैड और एक लैपटॉप भी जब्त किए गए। एनआईए के आईजी अनिल शुक्ला ने बताया कि काले रंग की मर्सीडीज वेंज से स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट, पांच लाख से ज्यादा की नकदी, नोट गिनने वाली मशीन और कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस कार का इस्तेमाल सचिन वझे करता था लेकिन यह किसकी है, इसकी जांच की जा रही है।