कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि अस्पतालों में बेड फुल है, ऑक्सीजन की किल्लत है और दवाईयां मानो खत्म सी हो रही है। जिस तेजी से मरीज बढ़ रही है, उससे दोगुनी तेजी से दवाइयां की कमी भी पड़ने लगी है। कोरोना काल में दवाइयों की डिमांड बढ़ गई है। कुछ ऐसी दवाइयां जो मेडिकल स्टोर्स पर भी मिल नहीं पा रही है। ऐसे में लोग किसी दवाई की अलटरनेट दवाइयां ले रहे हैं, लेकिन अलटरनेट दवाई ना पता होने से भी लोगों को दिक्कत हो रही है।
दवाइयों की परेशानी को सुलझाने के लिए सरकार एक ऐप्लीकेशन के जरिए लोगों के लिए काम कर रही है। आप इस सरकारी ऐप्लीकेशन के जरिए पता कर सकते है कि किस दवाई की कौन सी अलटरनेट दवाइयां और उनकी कीमत कितनी है। इस सरकारी ऐप का नाम है 'उमंग ऐप', उमंग एक ऐसी ऐप्लीकेशन है, जिसमें कई सरकार विभागों की वेबसाइट जुड़ी है। ऐसे में आप सिर्फ एक ऐप्लीकेशन के जरिए कई योजनाओं, विभागों की जानकारी ले सकते है, जिसमें ईपीएफओ आदि भी शामिल है।
Have you tried the Pharma Sahi Daam on @UmangOfficial_ yet? #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/myyldOBL95
— MyGovIndia (@mygovindia) May 13, 2021
इसी ऐप्लीकेशन में एक 'फार्मा सही दाम' नाम का ऑप्शन है, जहां आप किसी भी दवा का अल्टरनेट ढूंढ सकते है। इसकी जानकारी MyGovIndia की ओर से शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है कि आप फार्मा सही दाम के जरिए Medrol की अल्टरनेट दवाई ढूंढ सकते है। इसके लिए आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। इसी तरह आप अन्य भी दवाई के अल्टरनेट ढूंढ कर इलाज जारी रख सकते है।
ऐप को कैसे करें यूज ?
आप सबसे पहले उमंग ऐप्लीकेशन डाउनलोड करके लॉगिन करें।
उसके बाद आप ऐप्लीकेशन के होमपेज पर जाए।
यहां आपको Pharma Sahi Daam का ऑप्शन मिल जाएगा।
इसके बाद आप इस पर क्लिक करें और आप इसे सर्च भी कर सकते है।
यहां दवाई सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा।
यहां आप दवाई का नाम लिखे और उसकी अल्टरनेट दवाइयों की लिस्ट आ जाएगी।
आप इसमें कीमत भी देख सकते हैं।