प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इस वक्त कई तरह के खास स्कीम चलाया जा रहा है जिसके तहते देश के लाखों-करोड़ों गरीबों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। किसानों से लेकर गरीबों के लिए मोदी सरकार कई स्कीमें पेश कर चुकी है। इन्हीं में से एक स्कीम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसके तहत गरीबों को 5 लाख तक का फ्री इलाज कराने का लाभ मिलता है। इस योजना का अबतक 2 करोड़ लोगों को लाभ मिल चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 करोड़ लोगों का इलाज किया गया है। मंडाविया ने कहा है कि, 23 सितंबर, 2018 को योजना की शुरुआत के बाद देश में 33 राज्यों/यूटी में 23,000 सरकारी और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों के बढ़ते नेटवर्क के माध्यम से अभी तक लगभग 25,000 करोड़ रुपए के उपचार उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि, आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई गरीबों और वंचित लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना हैष योजना ने प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए के कैशलेस और कागजरहित स्वास्थ्य सेवा लाभों के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को सशक्त बनाया है। इस प्रकार, कई वंचित वर्ग साहूकारों के पास जाए बिना उपचार करा सकते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री की पृष्ठभूमि ने उन्हें गरीबों और निराश्रितों की पीड़ा को महसूस करने में सक्षम बनाया है।
ये तीन पहल की हुई शुरुआत
अधिकार पत्र
अधिकार पत्र (Adhikar Patra)के तहत लाभार्थियों को पीएम-जेएवाई योजना के तहत उपचार के लिए उनके अस्पताल में भर्ती के दौरान उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने के लिए जारी किया जाएगा, जिससे वे योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त और नकदीरहित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दावा कर सकते हैं।
अभिनंदन पत्र
अभिनंदन पत्र एक 'धन्यवाद पत्र' है, जिसे पीएम-जेएवाई के तहत उपचार के बाद डिस्चार्ज के दौरान एबी पीएम-जेएवाई योजना के लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, लाभार्थी द्वारा योजना के तहत प्रप्त सेवा के लिए एक फीडबैक प्रपत्र भी भरा जाता है।
आयुष्मान मित्र
इन दोनों के अलावा आयुष्मान मित्र प्रमुख पहल शुरू की गई है, जो सभी नागरिकों को पात्र लोगों को उनका आयुष्मान कार्ड दिलाने और उन्हें योजना के दायरे में लाने में सहायता देकर आयुष्मान भारत के विजन में योगदान करने का अवसर उपलब्ध कराती है।